WhatsApp Chat Hide या Lock कैसे करें । पूरी जानकारी हिन्दी में ।

WhatsApp Chat Hide या Lock कैसे करें । पूरी जानकारी हिन्दी में ।

WhatsApp Chat Lock या Hide कैसे करें

नमस्कार दोस्तों आज हम लोग सीखने वाले हैं कि WhatsApp Chat Hide या Lock कैसे करें तो आप सभी को पता ही है कि WhatsApp दुनिया की सबसे बड़ी मैसेजिंग एप है जिससे हम लोग हमारे Contacts में जितने भी लोग हैं उससे व्हाट्सएप में बातें करने के लिए इस्तेमाल करते हैं ।

लेकिन ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो WhatsApp पर Personal Chat को Hide या Lock लगाना नहीं आता है और वह लोग जब किसी को मोबाइल देते हैं तो उसे डर लगता है कि उसका Personal Chat कोई देख ना ले और उन सभी लोग Personal Chat पर lock लगाने के लिए परेशान हो चुके है तो आज के बाद उन सभी लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपलोगों इस पोस्ट के माध्यम से बताएंगे कि Personal Chat पर Lock कैसे लगाएं तो इसके लिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़े ।

दोस्तों अगर आप हमारे इस पोस्ट को पढ़ रहे हैं तो मतलब आप सभी को इस परेशानी से जल्दी ही छुटकारा मिल जाएगा क्योंकि आज इस पोस्ट के अंदर बताने जा रहे हैं कि व्हाट्सएप चैट पर लॉक लगाने के एक नए तरीके जिससे मदद से आप आपनी पर्सनल चैट पर लॉक लगा सकते हैं।

जिससे आप सभी का पर्सनल चैट कोई भी पढ़ नहीं पाएगा आपके बिना अनुमति के तो आइए इस पोस्ट को विस्तार से पढ़े और अच्छे से समझे ।

  1. WhatsApp Chat Hide कैसे करें ।
  2. WhatsApp Chat Unhide कैसे करें ।
  3. WhatsApp Chat Lock कैसे करें ।
  4. WhatsApp Chat Unlock कैसे करें ।

WhatsApp Chat Hide कैसे करें ।

दोस्तों आप सभी को सबसे पहले बताते हैं कि WhatsApp Chat को Hide करने के लिए एक आसान तरीका जिससे मदद से आप व्हाट्सएप चैट या ग्रुप को हाइड कर सकते हैं अगर आप इसे Archive कर देते हैं तो आपका चैट लिस्ट किसी को दिखाई नहीं देगी ।

दोस्तों आप सभी के लिए बहुत अच्छे से बताते हैं कि इसके लिए आपको किसी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन की जरूरत नहीं है यह व्हाट्सएप से ही कर सकते हैं तो आइए नीचे दी गई स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें ।

  • दोस्तों आप सबसे पहले WhatsApp को ओपन करें ।
  • अब आप जिस Chat को Hide करना चाहते हैं उसे Chat को Long Press करें ।
  • इसके बाद आपको सबसे ऊपर में Archive का आइकन दिखाई देगा उस पर आप क्लिक करें ।
  • जैसे ही आप क्लिक करते हैं आपका Chat Hide हो जाएगा ।

WhatsApp Chat Unhide कैसे करें ।

दोस्तों आप सभी को Archive सबसे ऊपर दिखाई देने वाले एक आइकन है जिसके मदद से आप Hide या Unhide कर सकते हैं Unhide करने के लिए नीचे दी गई स्टेप को इस्तेमाल करें ।

  • Unhide करने के लिए Chat के ऊपर क्लिक करें ।
  • इसके बाद Archive वाला आइकन के ऊपर क्लिक करें ।
  • आपका Chat Unhide हो जाएगा ।

WhatsApp Chat Lock कैसे करें ।

WhatsApp Chat को तो आप लोग Hide या Unhide करने सीख गए हैं लेकिन अब हम लोग सीखेंगे कि WhatsApp Presonal Chat पर Lock कैसे लगाएं इसके लिए आपको थर्ड पार्टी एप्लीकेशन की जरूरत है जिसके मदद से आप किसी भी पर्सनल चैट को लॉक लगा सकते हैं इसकी पूरी जानकारी नीचे दी गई है ।

दोस्तों इस एप्लीकेशन का नाम है Locker for whatsapp chat app इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर में 50 लाख से भी ज्यादा लोग अपने मोबाइल के अंदर इंस्टॉल किए हैं और इसका 3.9 की रेटिंग भी मिली हुई है जिससे आप सभी को अंदाजा लग सकता है कि यह ऐप कितने ज्यादा पॉपुलर है तो आइए जानते हैं कि Personal Chat में Lock कैसे लगाएं ।

  • आप सबसे पहले प्ले स्टोर को ओपन करें ।
  • यहां पर आप सर्च करें locker for whatsapp chat app
  • इसके बाद आपको पहली नंबर पर एक एप्लीकेशन मिल जाएगी इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करें ।
  • इसके बाद इस एप्लीकेशन को आप ओपन करे ।
  • ओपन करने के बाद एक पासवर्ड क्रिएट करना होगा और उसके बाद जितने भी परमिशन मांगेगी उसको आपको allow कर देना है ।
  • इसके बाद एप्लीकेशन ओपन हो जाएगा इसके बाद राइट साइड में plus का आइकन दिखेगा उस पर आपको क्लिक करना है ।
  • Plus पर क्लिक करने के बाद आपका व्हाट्सएप ओपन हो जाएगा ।
  • अब आपको जीसैट फोन लॉक लगाना है उस चैट के ऊपर क्लिक कर दें ।
  • इतना करते ही आपका पर्सनल चैट के ऊपर लॉक लग जाएगा ।

WhatsApp Chat Unlock कैसे करें ।

दोस्तों अगर आप WhatsApp Chat को Unlock करना चाहते हैं तो आप Locker for WhatsApp Chat App को ओपन करें ।

इसके बाद आप जिस भी Chat या Group में Lock लगाए थे वहां पर आपको एक ऑप्शन दिखाई देगा Unlock का तो आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है इतना काम करते ही आपका Chat Group Unlock हो जाएगा ।

इसे भी पढ़ें : Mobile Phone Reset Karne Ka Tarika

आप किया सीखें ।

WhatsApp Chat Hide या Lock लगाना सीख चुके हैं तो मुझे उम्मीद है कि यह पोस्ट आप सभी लोगों को पसंद आया है तो इस पोस्ट को आप ज्यादा से ज्यादा शेयर करें अपने फ्रेंड फैमिली रिश्तेदारों के साथ और उसे भी पता चले कि व्हाट्सएप पर पर्सनल चैट पर कैसे लॉक लगाया जाता है ।

धन्यवाद ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ