Mobile Phone Reset Karne Ka Tarika । पूरी जानकारी हिन्दी में ।

Mobile Phone Reset Karne Ka Tarika । पूरी जानकारी हिन्दी में ।

Mobile Phone Reset Karne Ka Tarika

नमस्कार दोस्तों आप सभी को स्वागत है फिर से एक नई पोस्ट में दोस्तों आज हम लोग जानेंगे कि Mobile Phone को किस प्रकार से Reset किया जाता है अगर आप भी आपने Mobile Phone को Reset करना चाहते हैं तो इसके लिए आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़े ।

दोस्तों अभी के समय पर हर कोई व्यक्ति Android Phone यूज करते हैं अपने मनपसंद के अलग-अलग कंपनी और जब किसी भी मोबाइल में कुछ प्रॉब्लम हो जाते हैं तो Google पर सर्च करते हैं Samsung Phone Reset कैसे करें MI Phone Reset कैसे करें या Vivo Phone Reset कैसे करें इत्यादि ।

दोस्तों अगर आप किसी भी कंपनी का Phone को यूज करते हैं और आप उस Phone को Reset करना चाहते हैं तो आज आप लोग जान ले की सभी Phone का Reset Setting लगभग एक जैसे ही रहते हैं तो आइए सबसे पहले जानते हैं कि हम अपने Phone को Reset क्यों करते हैं ।

दोस्तों हम लोग अपने Phone किस कारण से Reset करते हैं Phone को Reset करने के लिए कोई सारा कारण है लेकिन सबसे ज्यादा हम लोग के साथ होता है जब हमलोगों का Phone पुराना हो जाता है और Slow चलने लगता है तब ज्यादातर लोग Phone को हमलोग Reset करते हैं और कोई कोई बार मोबाइल गर्म या हैंग होता है तब मोबाइल को रिसेट करते हैं ।

तो आइए जानेंगे मोबाइल रिसेट करने का तरीका और मोबाइल को रिसेट करने से फायदा क्या है और नुकसान क्या है तो इसके लिए आप इस पोस्ट में अंत बने रहे ।

  1. Phone Reset कैसे करें ।
  2. Phone Reset करने के बाद चालू कैसे करें ।
  3. Phone Reset करने के फ़ायदे ।
  4. Phone Reset करने के नुकसान ।
  5. FAQs ।

Phone Reset कैसे करें ।

दोस्तों किया आप भी Phone Reset करना चाहते हैं तो आज हम Phone Reset करने का एक आसान तरीका बताएंगे जिसके मदद से आप बहुत आसानी से Phone Reset कर सकते हैं तो आइए नीचे दी गई स्टेप बाय स्टेप इस्तेमाल करें ।

  • सबसे पहले Mobile में Phone Setting को ओपन करें और इसके बाद About Phone के ऑप्शन पर आ जाए ।
  • और इसके बाद यहां पर आपको एक ऑप्शन मिलेगा Factory Reset इसके ऊपर क्लिक करें ।
  • इसके बाद फिर से एक ऑप्शन मिलेगा Erase All Data उसके ऊपर आप क्लिक करें ।
  • क्लिक करते ही आपका मोबाइल रिसेट हो जाएगा तो दोस्तों आप इस तरह से Phone को Reset कर सकते हैं ।
  • तो दोस्तों फोन तो रिसेट करना सीख चुके हैं लेकिन अब इसे चालू कैसे करें ।

Phone Reset करने के बाद चालू कैसे करें ।

  • दोस्तों Phone को हार्ड Reset करने से पहले आप अपने gmail account को याद करें या उसको आप कहीं पर gmail account को नोट करें क्योंकि Phone को रिसेट करने के बाद आप जब भी Phone को On करते हैं तब आपको gmail account डालना पड़ता है ।
  • और दोस्तों कोई-कोई Phone On करने की समय gmail account की जरूरत नहीं पड़ती है तो आप जैसे नए Phone को On करते हैं उसी तरह से Reset करने के बाद Phone को On कर सकते हैं । 
  • Mobile पूरी तरह से On होने के बाद नए में जिस तरह से फ्यूचर रहते है उसी तरह सेम टू सेम आपका मोबाइल का फ्यूचर हो जाएगा और अगर आपके मोबाइल में कुछ प्रॉब्लम भी रहते हैं तो प्रॉब्लम कुछ हद तक ठीक हो जाता हैं ।

Phone Reset करने के फ़ायदे ।

दोस्तों अगर आप Phone को Reset करते हैं तो कोई सारे फायदे हैं तो आइए जानते हैं कि क्या क्या फायदे हैं Phone Reset करने से निचे दी हुई है ।

  • Phone Reset करने के बाद पहले से काफी अच्छा चलने लगता है ।
  • Phone Hang या Slow चलना बंद हो जाता है ।
  • और अपने Phone से Unused Apps Data और Vires Remove हो जाते हैं ।
  • Phone में Lost Setting पहले जैसा हो जाता है ।
  • Phone एक दम से नए जैसा हो जाते है ।

Phone Reset करने के नुकसान ।

दोस्तों Phone Reset करने से एक नुकसान नहीं Phone के All Data Delete हो जाते हैं तो दोस्तों आप इससे पहले ये जरूर ध्यान दे अपना मोबाइल के सारे Data को Buckup करके रखें Backup करके रखने से आपका नुकसान ना के बराबर होते हैं मोबाइल रिसेट करने पर Delete होने वाला डाटा क्या क्या है ।

  • All Third Party Apps Delete
  • Save Contacts Delete
  • Your All Google Account Delete
  • All Photos & Videos Delete 

तो दोस्तों Phone Reset करने से Mobile के सभी Data Delete हो जाते हैं ।

इसे भी पढ़ें :- Instagram Ka Password Kaise Badle

FAQs ।

Mobile Phone को Reset कैसे करें ।

दोस्तों अगर आप भी अपने Mobile Phone को सही तरीके से Reset करना चाहते हैं तो इसके लिए हम ऊपर बताए गए स्टेप को आप फॉलो करके आप सही तरीके से अपने Mobile Phone को Reset कर सकते हैं ।

आप किया सीखें ।

आज की इस पोस्ट में हमलोग सीखें Mobile Phone को Reset करने का सही तरीका और इससे क्या फायदा होता है और क्या नुकसान होता है तो दोस्तों मुझे उम्मीद है कि यह पोस्ट आप सभी को पसंद आया है तो इस पोस्ट को आप लोग ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ।

धन्यवाद ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ