Jio Me Free Caller Tune Kaise Lagaye ।

Jio Me Free Caller Tune Kaise Lagaye ।

Jio me free caller Tune kaise lagaye

नमस्कार दोस्तों आप सभी को स्वागत है हमारे इस पोस्ट में दोस्तों किया आपके पास jio sim है मुझे उम्मीद है कि आपके पास jio sim है क्योंकि आज के समय पर भारत में हर कोई व्यक्ति के पास jio sim है क्योंकि अभी के समय पर jio भारत के नंबर one पर पहुंच चुका है और jio कुछ free service देते हैं तो इसमें से आज एक free service के बारे में बताएंगे जो कि आप jio sim में फ्री में Caller Tune लगा सकते हैं तो इसके लिए आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़े ।

Jio में आप अपने मनपसंद के Caller Tune को set कर सकते हैं और वह भी फ्री में आपको 1भी रुपया पैसा नहीं लगेगा तो आज हम आप लोगों को बताएंगे ऐसे 3 तरीके जिसकी मदद से आप आसानी से jio में Caller Tune लगा सकते हैं ।

और दोस्तों इसके बारे में अगर आप पहली बार सुन रहे हैं या आपको पहले से ही पता है और आप google या youtube में बहुत सर्च भी किए हैं की Caller Tune Set कैसे करें या Jio में Caller Tune कैसे लगाएं और आप अभी तक Caller Tune Set नहीं कर पाए हैं तो आज से आप लोगों को कहीं पर भी सर्च करने की जरूरत नहीं है क्योंकि इस पोस्ट में हम पूरे विस्तार से बताएंगे तो आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें ।

Jio में Caller Tune Set करने के लिए 3 तरीके ।

  1. Jio Savan
  2. My Jio
  3. Toll Free Number

Jio Savan में Caller Tune कैसे लगाएं ।

सबसे पहले हम लोग जान लेते हैं कि Jio Savan में आप Caller Tune कैसे set कर सकते हैं इसके लिए आप नीचे दी गई स्टेप बाय स्टेप इस्तेमाल करके jio savan से Caller Tune को लगा सकते हैं ।

Jio Savan आज के समय पर बहुत पॉपुलर हो चुका है jio Savan को google play store में मिल जाएगा । इसका रेटिंग 4.3 का है और डाउनलोडिंग की बात करें तो 100 मिलियन से भी ज्यादा हैं और इसका रिव्यू 5 मिलियन से भी ज्यादा लोग दे चुका है तो आपको देखकर ही पता चल गया कितना ज्यादा पॉपुलर है तो आइए जानते हैं Jio Savan को इस्तेमाल कैसे करें ।

  • सबसे पहले आप Google Play Store को ओपन करें ।
  • और आप सर्च बार पर सर्च करें jio Savan आपको पहली नंबर पर एप्लीकेशन मिल जाएगी ।
  • अब आपको एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेना है और इसके बाद एप्लिकेशन को इंस्टॉल कर ले ।
  • इसके बाद एप्लीकेशन को ओपन करें और जितने भी फॉरमेशन मांगेगा उसे आपको एलाऊ कर देना है।
  • और इसके बाद अब आप अपना jio number को इंटर करके जिओ सावन में अकाउंट को क्रिएट करें ।
  • इसके बाद जिओ सावन के होम पेज पर आ जाए ।
  • इसके बाद आप सर्च बर पर सर्च करें आपको जो भी कॉलर ट्यून सेट करना है ।
  • कॉलर ट्यून को सर्च करने के बाद कॉलर ट्यून के ऊपर आप क्लिक करें ।
  • और इसके बाद राइट साइड में 3 डॉट के ऊपर क्लिक करें ।
  • और इसके बाद एक ऑप्शन मिलेगा jiotune & ringtone के ऊपर आपको क्लिक करें ।
  • इसके बाद एक ऑप्शन आ जाएगा set tune वहां पर आप क्लिक करें ।
  • अब आपका jio number में caller tune set हो जाएगा ।

My Jio से Caller Tune कैसे लगाएं ।

My Jio एप्लीकेशन को बहुत लोग इस्तेमाल करते है क्योंकि My Jio से आप अपने जिओ सिम का डाटा को भी चेक कर सकते हैं और भी बहुत सारे काम कर सकते हैं इसके लिए सब कोई my Jio एप्लीकेशन को यूज करते हैं ।

My Jio एप्लीकेशन में Caller Tune लगाना बहुत ही आसान है तो अगर आप माय जियो एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में इंस्टॉल नहीं किए हैं तो आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके इंस्टॉल कर ले और इसके बाद jio नंबर डालकर अकाउंट बना ले ।

  • अब आप सबसे पहले My Jio को ओपन करें ।
  • ओपन करने के बाद म्यूजिक के ऑप्शन पर आ जाएं और यहां पर जो भी caller tune set करना चाहते उसे सर्च बार पर सर्च करें ।
  • और इसके बाद tune के ऊपर क्लिक करके 3dot के ऊपर क्लिक करें ।
  • अब आप set tune के ऊपर क्लिक करें अब अपके जिओ नंबर पर कॉलर ट्यून सेट हो जाएगा ।

Toll Free Number से Caller Tune कैसे लगाएं ।

Toll Free Number से Caller Tune लगाना बहुत ही आसान है इसके लिए आपको किसी भी थर्ड पार्ट एप्लीकेशन की जरूरत नहीं है आप सिर्फ एक नंबर पर sms करके caller tune लगा सकते हैं तो आइए जानते हैं कौन सा नंबर है और कैसे इस्तेमाल करें तो इसके लिए नीचे दी गई स्टेप बाय स्टेप इस्तेमाल करके आप जिओ नंबर पर कॉलर ट्यून सेट कर सकते हैं ।

  • Caller tune को set करने के लिए आप अपना Massege Box को ओपन करें ।
  • और 56789 इस नंबर पर JT लिखकर भेज दे ।
  • इसके बाद जिओ के तरफ से एक sms आएगा जिस में बहुत सारे कॉलर ट्यून आएगा नए-नए टॉप पॉपुलर ट्यून आएगा ।
  • जिसे आपको सिलेक्ट करके फिर से सेंड कर देना है ।
  • इसके बाद फिर से जियो आप से परमिशन मांगने के लिए कंटिन्यू का ऑप्शन आ जाएगा आपको कंटिन्यू पर क्लिक कर देना है ।
  • अब आपका कुछ ही देर बाद आपके जिओ नंबर पर कॉलर ट्यून सेट हो जाएगा ।
  • तो दोस्तों आप लोग इस तरह से जिओ नंबर पर कॉलर ट्यून को सेट कर सकते हैं ।

इसे भी पढ़ें : Whatsapp chat ko hide ya lock kaise kare

FAQS ।

Jio Sim Me Free Me Caller Tune kaise Set Kare

Jio Sim में फ्री में Caller Tune Set करने लिए 3 तरीका है जो हम ऊपर बताए है अगर आप फ्री में caller tune set करना चाहते हैं तो ऊपर बताएं गई step को Follow करने jio में फ्री में caller tune set कर सकते है ।

आप किया सीखें ।

आज हम लोगों इस पोस्ट के माध्यम से जिओ में कॉलर ट्यून सेट करने का तीन तरीका सीख चुके हैं तो दोस्तों मुझे उम्मीद है कि यह पोस्ट आप सभी लोगों को पसंद आया है तो आप इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ।

धन्यवाद । 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ