Flipkart Se Saman Order Kaise Kare ।
नमस्कार दोस्तों आज हम लोग सीखने वाले हैं कि Flipkart से Order कैसे करें आज के समय पर सभी लोग चाहते हैं कि Online Shoping करें और बहुत सारे ऐसे व्यक्ति हैं जो ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं और बहुत सारे ऐसे भी लोग हैं जो सोच रहे हैं कि ऑनलाइन शॉपिंग करें और उन सभी को पता नहीं है कि ऑनलाइन शॉपिंग कैसे करें।
तो आज आपलोगो का इंतजार खत्म क्योंकि आज हम आपलोगों बताने जा रहे हैं कि फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन शॉपिंग कैसे करें किसी भी प्रोडक्ट को ऑर्डर कैसे करें तो आइए जानते हैं कि फ्लिपकार्ट से ऑर्डर कैसे करें इसके लिए आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़े ।
तो आज के समय पर ऐसे भी बहुत लोग हैं जो फ्लिपकार्ट का अकाउंट तो बना लिए हैं लेकिन फ्लिपकार्ट से ऑर्डर करने नहीं जानते हैं तो इन सभी लोगों का समस्या समाधान होने वाला है और अगर आप अभी तक फ्लिपकार्ट में अकाउंट बनाने नहीं जानते हैं तो कोई बात नहीं फ्लिपकार्ट में अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है तो हम लोग सबसे पहले जानेंगे कि flipkart में अकाउंट कैसे बनाएं ।
- Flipkart Account कैसे बनाएं ।
- Flipkart क्या है ।
- Flipkart से Order कैसे करें ।
- FAQS ।
Flipkart Account कैसे बनाएं ।
Flipkart Account बनाने के 2 तरीके है एक फ्लिपकार्ट ऐप से और एक फ्लिपकार्ट वेबसाइट से बना सकते हैं दोनों का अकाउंट बनाने का तरीका सेम है तो आज हम लोग फ्लिपकार्ट ऐप से बनाना सीखेंगे तो आइए नीचे दी गई स्टेप बाय स्टेप इस्तेमाल करके आप Flipkart अकाउंट बना सकते हैं ।
- फ्लिपकार्ट अकाउंट बनाने के लिए आप सबसे पहले अपना फोन में प्ले स्टोर को ओपन करें।
- यहां पर आप सर्च करने फ्लिपकार्ट यहां पर आपको फ्लिपकार्ट एप्लीकेशन मिल जाएगी ।
- इसके बाद एप्लीकेशन को आपको डाउनलोड कर लेना है इसके बाद इंस्टॉल करें ।
- इसके बाद आप फ्लिपकार्ट को ओपन करें ओपन करते ही Language Select करने का आप्शन आ जायेगा यहां पर आप language को सिलेक्ट करें ।
- इसके बाद मोबाइल नंबर इंटर करने का ऑप्शन आ जाएगा यहां पर आप अपना मोबाइल नंबर इंटर करें और नीचे कंटिन्यू पर क्लिक करें ।
- जैसे ही आप कंटिन्यू पर क्लिक करते हैं आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आ जाएगा और ओटीपी को वहा पर इंटर कर दें इसके बाद आपको नीचे वेरीफाई पर क्लिक करें ।
- वेरीफाई पर क्लिक करने के बाद फ्लिपकार्ट अकाउंट बनजाएगा अब आपको फ्लिपकार्ट में नाम ऐड करना होगा।
- इसके लिए नीचे आपको एक ऑप्शन मिलेगा अकाउंट वहां पर आप क्लिक करें ।
- इसके बाद यहां पर आप अपना नाम और पूरा डिटेल्स फिलाप करें और सबमिट पर क्लिक करें ।
- अब आपका फ्लिपकार्ट अकाउंट फाइनली बन चुका है अब आप किसी भी चीज को ऑर्डर कर सकते हैं । इससे पहले हम लोग जानेंगे कि फ्लिपकार्ट क्या है
Flipkart क्या है ।
फ्लिपकार्ट अकाउंट तो बनाना हमलोग सीख गई अब हम लोग जानेंगे कि फ्लिपकार्ट क्या है तो आइए जानते हैं ।
फ्लिपकार्ट एक ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट है जिससे हमलोग घर बैठे किसी भी प्रोडक्ट को बहुत आसानी से परचेस कर सकते हैं और इससे आप पैसे भी कमा सकते हैं अगर आप एक बिजनेसमैन है तो आप किसी भी प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेच सकते हैं ।
और अगर आप Affiliate Marketing का काम करते हैं तो आप यहां भी Affiliate Marketing का काम कर सकते हैं इसका इस्तेमाल पूरी दुनिया में करता है Flipkart एक Private Subsidiary E-Commerce Platform है ।
Flipkart का शुरुआत 2007 को हुआ Flipkart को बनाने वाले व्यक्ति का नाम : सचिन बंसल और बिन्नी बंसल है आज के समय पर भारत में फ्लिपकार्ट का हेड क्वार्टर बेंगलुरु कर्नाटक में उपस्थित है।
Flipkart से Order कैसे करें ।
Flipkart से किसी भी प्रोडक्ट को ऑर्डर करना बहुत ही आसान है फ्लिपकार्ट में ऑर्डर करने का दो तरीका है एक Cash and Delivery और Online Payment कर सकते हैं तो आइए जानते हैं कि Flipkart से Order कैसे करें ।
- सबसे पहले आप Flipkart Application को ओपन करें ।
- Open करने के बाद आप जो भी ऑर्डर करना चाहते है उस product को सर्च करें ।
- इसके बाद उस product को सिलेक्ट करें और नीचे Buy Now के ऊपर क्लिक करें ।
- इसके बाद आप अपना एड्रेस को भर ले और सबमिट पर क्लिक करें ।
- इसके बाद आपके सामने पुरा डिटेल्स निकलकर आ जायेगा यहां पर आप अच्छे से चेक करले और नीचे कंटिन्यू पर क्लिक करें ।
- इसके बाद आपके सामने Payment करने का ऑप्शन आ जायेगा ।
- यहां पर अगर आपको Payment करना है तो Online Payment भी कर सकते हैं नहीं तो आप Cash and Delivery भी कर सकते हैं
- तो आपको जो भी करना है उसे सिलेक्ट करें और नीचे Continue पर क्लिक करें ।
- आपका Order Confirm हो जाएगा इसके बाद आपका Product 4 से 5 दिन के अंदर आपका घर आ जायेगा ।
- तो आप इस तरह से किसी भी प्रोडक्ट को फ्लिपकार्ट से ऑर्डर कर सकते हैं ।
FAQS ।
Flipkart से Order करने का सही तरीका ।
दोस्तों किया आप Flipkart से किसी भी सामान को सही तरीके से order करना चाहते हैं तो ऊपर जो हम बताएं है उसे आप इस्तेमाल करते सही तरीके से Flipkart से Order कर सकते है ।
इसे भी पढ़ें : Instagram Ki Story Download Kaise Kare
आप किया सीखें ।
Flipkart से किसी भी प्रोडक्ट को आर्डर करना और Flipkart में अकाउंट बनाना और Flipkart क्या है तो मुझे उम्मीद है कि ये पोस्ट आप सभी को पसंद आया है तो आप इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ।
धन्यवाद ।
0 टिप्पणियाँ