YouTube Channel Permanently Delete Kaise Kar Sakte Hai ( सही तारिका 2023 ) ।
नमस्कार दोस्तों आप सभी को स्वागत है फिर से एक नई पोस्ट में दोस्तों किया आप अपने YouTube Channel को Delete करना चाहते हैं और आप Delete नहीं कर पा रहे हैं तो आज आप लोग सही जगह पर आ गए हैं क्योंकि आज की इस पोस्ट में हम आप लोगों को बताऊंगा कि Youtube channel को Permanently Delete कैसे कर सकते है तो इसके लिए आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़े ।
दोस्तों आप सभी को पता है आज के समय पर Youtube दुनिया के सबसे बड़ी Video Sharing Platform है जिसमें हर महीना 2.6 Billion लोग Active रहते हैं जिसे देख कर आपको पता चल गया है कि यूट्यूब कितना ज्यादा पॉपुलर है ।
और इसमें लगभग सभी तरह का Content आपको मिल जाएगा वीडियो के रूप मे जैसे कि Education, Entertainment, Sports के अलावा और भी कोई सारे प्रकार की वीडियो यहां पर आपको देखने को मिल जाता है और बहुत सारे लोग Youtube पर वीडियो अपलोड करके महीने का लाखों रुपया कमा रहा है लेकिन कुछ लोग यूट्यूब चैनल बनाने के बाद Delete करना चाहता है ।
क्योंकि बहुत सारे लोग 4 , 5 Youtube Channel बना लेते हैं और सभी Channel रेगुलर वीडियो अपलोड नहीं कर पाते हैं तो उन्हें लगता है कि हमें एक ही चैनल पर रेगुलर वीडियो अपलोड करेगे इसलिए उन सभी चैनल को डिलीट करना चाहते हैं लेकिन उन लोगों को Youtube Channel को Delete करना सही तरीके से आता नहीं है तब वे लोग परेशान हो जाते हैं यूट्यूब चैनल को डिलीट करने के लिए ।
लेकिन आज से आप लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज मैं आप लोगों को सही तरीका बताऊंगा जिसे आप इस्तेमाल करके आप अपना यूट्यूब चैनल को परमानेंटली डिलीट कर सकते हैं ।
YouTube Channel Permanently Delete कैसे करें ।
दोस्तों Youtube Channel को Permanently Delete करने के लिए आप YouTube App की मदद से Permanently Delete नहीं कर सकते हैं इसके लिए आपको Youtube के वेबसाइट पर जाकर Youtube Channel को परमानेंटली डिलीट कर सकते हैं ।
लेकिन अब हमारे सामने दो सलूशन आता है एक Youtube Channel को Mobile से Delete कैसे करें और दुसरा Youtube Channel को Computer या Laptop से Delete कैसे करें तो आज मैं जो बताऊंगा उसे इस्तेमाल करके आप मोबाइल से भी और कंप्यूटर या लैपटॉप से भी परमानेंटली डिलीट कर सकते हैं इसका पुरा प्रोसेस में आप लोगों को नीचे स्टेप बाय स्टेप बताने जा रहा हूं तो आप लोग स्टेप बाय स्टेप इस्तेमाल करें ।
- दोस्तों आप सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में किसी एक ब्राउजर ओपन करें और सर्च बर पर सर्च करें youtube.com और इसके बाद आप यूट्यूब के ऑफिसर वेबसाइट पर विजिट हो जाएं ।
- दोस्तों अगर आप अपने Mobile से Youtube Channel को डिलीट कर रहे हैं तो आप Chrome Browser को ओपन करके Desktop Site को Eneble कर ले ।
- अब आप जिस चैनल को डिलीट करना चाहते हैं उस चैनल का Email ID इंटर करके Login कर ले ।
- अब आप सबसे ऊपर राइट साइड में आपका प्रोफाइल का आइकॉन दिखेगा वहां पर क्लिक करके आप सेटिंग के ऑप्शन पर आ जाए ।
- Setting के ऑप्शन पर आने के बाद Account पर क्लिक करके View Or Google Account Setting के ऑप्शन पर आ जाएं ।
- इसके बाद अब आप Data and Privacy के ऑप्शन पर आ जाए इसके बाद आपको थोड़ा सा नीचे आना है और Apps And Service के ऊपर क्लिक करना है ।
- इसके बाद यहां पर आपको Delete Service का ऑप्शन दिखेगा तो आपको डिलीट सर्विस के ऑप्शन पर क्लिक करना है ।
- इसके बाद यहां पर डिलीट करने का दो ऑप्शन दिखेगा Google Account और Delete a Service तो आपको Delete a Service के ऊपर क्लिक करना है ।
- इसके बाद आपके सामने Email ID और Password डालने का ऑप्शन आ जाएगा तो आप Email ID और Password डालकर Next के ऑप्शन पर क्लिक करें ।
- अब आपको आगे दो ऑप्शन मिलेगा एक Youtube Channel को Hide और दुसरा Youtube Channel Permanently Delete करने का ।
- तो अगर आप YouTube Channel को Hide करना चाहते हैं तो आप एक नंबर के ऑप्शन को सिलेक्ट करें और अगर आप YouTube Channel को Permanently Delete करना चाहते हैं तो आप दो नंबर के ऑप्शन को सिलेक्ट करें ।
- हम यहां पर अपना YouTube Channel को डिलीट करना चाहते हैं इसलिए 2 नंबर के ऑप्शन को सिलेक्ट करते हैं ( I Want To Permanently Delete My Account ) ।
- अब आपके सामने दो बॉक्स आएगा आपको दोनों बॉक्स को सही ठीक कर देना है और नीचे Delete My Content के ऊपर क्लिक कर दें ।
- अब आपके सामने एक Pop-up आएगा Confirmation के लिए डिलीट होने वाले डाटा के बारे में फिर से बताएगा तो आपको सही चेक कर लेना है और नीचे अपना Email ID डालकर फिर से Delete My Content पर क्लिक करें ।
Congratulation : दोस्तों इतना करते ही आपका YouTube Channel का सारा डाटा डिलीट हो जाएगा और आपका YouTube Channel Permanently Delete हो जाएगा ।
दोस्तों आप इस तरीका से अपने Youtube Channel को Permanently Delete कर सकते हैं और Hide भी कर सकते हैं चाहे आपके पास Mobile हो या Computer , Laptop हो ।
इसे भी पढ़ें : Instagram Post Ko Hide Kaise Kare
YouTube Channel Hide करने का फ़ायदे और नुकसान ।
अगर दोस्तों आप अपना Youtube Channel को Hide करते हैं तो आपका फ़ायदे जैसे : Channel Name, Upload Video, Likes, Subscribe Hide हो जाते हैं और नुकसान आपका पोस्ट का सारा Comment परमानेंटली डिलीट हो जाते हैं ।
आप किया सीखें ।
दोस्तों आज हम लोग सीखें YouTube Channel को Permanently Delete और Hide कैसे करें सही तरीका से तो दोस्तों मुझे उम्मीद है कि यह पोस्ट आप सभी लोगों को पसंद आया है तो इस पोस्ट को आप लोग ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ।
धन्यवाद ।
0 टिप्पणियाँ