Instagram Post Ko Hide Kaise Kare ( सिर्फ़ 2 मिनट में ) ।
नमस्कार दोस्तों आप सभी को स्वागत है फिर से एक नए पोस्ट में दोस्तों किया आप Instagram Post को Hide करना चाहते हैं अगर हां तो आप लोग सही पोस्ट पर आए हैं यहां पर हम आप लोगों को बताएंगे कि Instagram Post को Hide कैसे कर सकते हैं इसके लिए आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़े ।
दोस्तों आप सभी को पता ही है आज के समय पर इंस्टाग्राम सबसे ज्यादा इस्तेमाल करने वाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है और इसे इस्तेमाल करने का हर किसी का अलग अलग मकसद है जैसे किसी का इंस्टाग्राम पर पैसे कमाना किसी को इंस्टाग्राम पर फेमस होना और कोई इंस्टाग्राम को इंटरटेनमेंट के लिए यूज करते हैं ।
और दोस्तों इंस्टाग्राम पर बहुत सारे फ्यूचर हमें मिल जाते हैं जो कि हमारे बहुत काम आते हैं लेकिन हमें इन फ्यूचर के बारे में जानकारी नहीं है इसके वजह से हम उन फिशर को इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं तो ऐसे ही एक फीचर के बारे में आज हम आप लोगों को बताएंगे ।
दोस्तों बहुत सारे लोग इंस्टाग्राम पर फोटो वीडियो शेयर करते हैं लेकिन कभी-कभी जरूरत पड़ने पर उन सभी फोटो वीडियो को कुछ समय तक हाइट करना होता है तो आइए जानते हैं की फोटो वीडियो पोस्ट को हाइड कैसे करें ।
दोस्तों ऐसे ही एक इंस्टाग्राम पर फीचर है Archive जिसे हम लोग इस्तेमाल करके अपना पोस्ट को छुपा सकते हैं और जरूरत पड़ने पर उसे हम लोग UnArchive भी कर सकते हैं तो आज की इस पोस्ट में पूरे विस्तार से जानेंगे की पोस्ट को हाइड कैसे करें तो इससे पहले हम लोग जान लेते हैं Instagram पर Archive फीचर्स क्या है ।
विषय सूची
- Instagram Archive Feature क्या है ।
- Instagram Post को Hide कैसे करें ।
- Instagram Post को UnHide कैसे करें ।
- Instagram Archive Post को कैसे देखें ।
Instagram Archive Feature क्या है ।
Instagram Archive Feature एक ऐसी फीचर है जिसके मदद से हम अपनी पब्लिक पोस्ट को छुपा सकते हैं और जरूरत पड़ने पर उसके मदद से हम उस पोस्ट निकाल भी सकते हैं ये फीचर तब आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है जब आप अपनी इंस्टाग्राम में किसी भी पोस्ट को बिना डिलीट किए हुए छुपाना चाहते हैं ।
दोस्तों इसी फीचर को इस्तेमाल करके हम लोग अपना इंस्टाग्राम पोस्ट को Hide या UnHide करना सीखेंगे तो आइए नीचे विस्तार से जानते हैं ।
Instagram Post को Hide कैसे करें ।
दोस्तों इंस्टाग्राम पोस्ट को हाइड करने के लिए आप नीचे स्टेप बाय स्टेप इस्तेमाल करके आप अपना इंस्टाग्राम पोस्ट को बहुत आसानी से हाइड कर सकते हैं ।
- दोस्तों आप सबसे पहले अपना मोबाइल में इंस्टाग्राम को ओपन करें ।
- इसके बाद आपको सबसे नीचे राइट साइड में आपका प्रोफाइल का आइकॉन दिखेगा तो आप प्रोफाइल के आइकन पर क्लिक करें ।
- अब आपके सामने आपका जितना भी पोस्ट है सभी निकल कर आ जाएगा अब आप जिस पोस्ट को हाइड करना चाहते हैं उस पोस्ट के ऊपर क्लिक करें ।
- इसके बाद आपको 3 dot मिलेगा 3 dot के ऊपर क्लिक करें और Archive का ऑप्शन मिलेगा Archive के ऊपर क्लिक करें ।
- दोस्तों इतना करते ही आपका पोस्ट इंस्टाग्राम से हाइड हो जाएगा दोस्तों इस तरह से आप अपना इंस्टाग्राम पोस्ट को हाइड कर सकते हैं ।
Instagram Post को UnHide कैसे करें ।
दोस्तों आपने तो सीखें इंस्टाग्राम पोस्ट को हाइड कैसे करें अब हम लोग सीखेंगे इंस्टाग्राम पोस्ट को UnHide कैसे कर सकते हैं तो इसके लिए आप नीचे स्टेप बाय स्टेप इस्तेमाल करके आप अपना इंस्टाग्राम पोस्ट को Unhide कर सकते हैं ।
- दोस्तों आप सबसे पहले अपने मोबाइल में इंस्टाग्राम को ओपन करें और नीचे प्रोफाइल के आईकन पर क्लिक करें ।
- इसके बाद आप को सबसे ऊपर 3 लाइन का ऑप्शन मिलेगा 3 लाइन का ऑप्शन पर आप क्लिक करें ।
- इसके बाद आपको Archive का ऑप्शन मिलेगा Archive ऊपर आप क्लिक करें ।
- इसके बाद ऊपर में पोस्ट Archive को सिलेक्ट करें इतना करते ही आपका जितना पोस्ट हाइड क्या हुआ है सभी पोस्ट दिखाई देंगे ।
- इसके बाद आप जिस पोस्ट को UnHide करना चाहते हैं उस पोस्ट के ऊपर क्लिक करें ।
- और इसके बाद आपको 3 dot का ऑप्शन मिलेगा 3 dot के ऊपर क्लिक करके Show On Profile पर क्लिक करें ।
- दोस्तों इतना करते ही आपका पोस्ट Unhide हो जाएगा तो आप इस तरह से सभी पोस्ट को Unhide कर सकते हैं ।
Instagram Archive Post को कैसे देखें ।
दोस्तों इंस्टाग्राम पर किसी भी पोस्ट को Archive करने के बाद आप उसे कैसे चेक कर सकते हैं कि आपका कौन-कौन सी पोस्ट Archive हो गया है तो आइए नीचे स्टेप बाय स्टेप इस्तेमाल करके आप Archive पोस्ट को चेक कर सकते हैं ।
- दोस्तों आप सबसे पहले इंस्टाग्राम प्रोफाइल को ओपन करें ।
- इसके बाद 3 लाइन के ऊपर क्लिक करके Archive के ऊपर आप क्लिक करें ।
- अब आपको ऊपर में एक ऑप्शन मिलेगा उसे आप क्लिक करके Post Archive सिलेक्ट करें ।
- इतना करते ही आपका जितना भी पोस्ट UnArchive है सभी पोस्ट यहां पर आपको देखने को मिल जाएगा ।
- तो दोस्तों ऊपर बताई गई स्टेप को फॉलो करके आप UnArchive पोस्ट को कर सकते हैं ।
आप किया सीखें ।
दोस्तों आज हम लोग सीखे इंस्टाग्राम के पोस्ट को Archive या UnArchive कैसे करें मतलब Hide या UnHide कैसे करें तो दोस्तों मुझे उम्मीद है कि ये पोस्ट आप सभी लोगों को पसंद आया है तो इस पोस्ट को आप लोग ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ।
धन्यवाद ।
0 टिप्पणियाँ