अपने नाम का Caller Tune कैसे लगाएं बिल्कुल Free में । Jio, Airtel और BSNL Sim के अंदर ।
नमस्कार दोस्तों आप सभी को स्वागत है फिर से एक नए पोस्ट में किया दोस्तों आप लोग अपने नाम का Caller Tune लगाना चाहते हैं तो आज आप सभी लोग सही जगह पर आ चुके हैं क्योंकि आज मैं आप सभी लोगों को बताऊंगा कि आप अपने नाम का Caller Tune कैसे लगाएं बिल्कुल फ्री में Jio, Airtel और BSNL Sim में तो दोस्तों इसके लिए आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़े ।
दोस्तों अक्सर हमें कोई भी व्यक्ति Call करते हैं तो Ring होता है या हमारे द्वारा कॉलर ट्यून सेट किया हुआ गाना बजता है लेकिन आप लोगों को यह पता नहीं है कि हमारे नाम का भी कॉलर ट्यून लगा सकते हैं ।
तो दोस्तों आप सभी आपके दिमाग में यह सवाल जरूर आ रहा है कि अपना नाम का कॉलर ट्यून कैसे लगाएं और कॉलर ट्यून कहा मिलेगी तो दोस्तों आप सभी लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि इस पोस्ट में आप सभी लोगों को बताऊंगा की अपने नाम का कॉलर ट्यून कहां मिलेगा और अपने नाम का कॉलर ट्यून कैसे लगा सकते हैं यदि आपके पास Jio, Airtel और BSNL Sim है तो आप बहुत आसानी से कॉलर ट्यून लगा सकते हैं ।
दोस्तों इस छोटी सी पोस्ट मैं आज हम आप सभी लोगों को अपने नाम का कॉलर ट्यून लगना सिखाऊंगा बिल्कुल फ्री में इसके लिए आप इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें ।
- Caller Tune क्या है ।
- Caller Tune अपने नाम का कहा मिलेगा ।
- Jio Sim में अपना नाम का Caller Tune कैसे लगाएं ।
- Airtel Sim में अपना नाम का Caller Tune कैसे लगाएं ।
- BSNL Sim में अपना नाम का Caller Tune कैसे लगाएं ।
- FAQs ।
Caller Tune क्या है ।
अक्सर लोग Caller Tune और Ringtone में कंफ्यूज रहते हैं लेकिन ये दोनों एक दूसरे से बहुत अलग है क्योंकि जब हमारे फोन में किसी का कॉल आते हैं तो हमारे फोन में Tune बजते हैं जो की Ringtone है इसे हम लोग Ringtone कहते हैं ।
और जब हम किसी को Call करते हैं तो Ring होता है या गाने सुनाई देते हैं जो कि हम लोग खुद से ये गाना को लगाते हैं तो इसे हम लोग Caller Tune कहते हैं ।
तो दोस्तों आप सभी लोगों को पता चल गया की Ringtone किसे कहते हैं और Caller Tune किसे कहते हैं तो आइए नीचे जानते हैं कि अपने नाम का Caller Tune कहा मिलेगा ।
अपने नाम का Caller Tune कहा मिलेगा ।
अपना नाम का Caller Tune सभी टेलीकॉम कंपनी में आपको बहुत आसानी से मिल जाएगा इसके लिए आपको अपना नाम को सर्च करना होगा या आपको थोड़ा से ढूंढना होगा तब जाकर आपको अपना नाम का कॉलर ट्यून मिल जाएगा और आप उसे बहुत आसानी से अपने नंबर पर लगा सकते है ।
Jio Sim में अपने नाम का Caller Tune कैसे लगाएं ।
Jio Sim में अपने नाम का Caller Tune लगाने का दो तरीका है एक Jio Savan से आप अपने नाम का कॉलर ट्यून लगा सकते हैं और एक SMS के द्वारा आप अपने नाम का कॉलर ट्यून लगा सकते हैं तो आइए नीचे स्टेप बाय स्टेप जानते हैं ।
Jio Savan से Caller Tune कैसे लगाएं ।
- अगर आपके फोन में Jio Savan एप्लीकेशन है तो जिओ सावन एप्लीकेशन को ओपन करें और अगर नहीं है तो आप उसे डाउनलोड कर ले ।
- Download करने के लिए गूगल प्ले स्टोर को ओपन करें और यहां पर सर्च बार पर आप सर्च करें Jio Savan ।
- इसके बाद पहली नंबर पर आपको जिओ सावन एप्लीकेशन मिल जाएगी एप्लीकेशन को आपको डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लेना है ।
- इसके बाद जिओ सावन ऐप को ओपन करें और जितने भी परमिशन मांगेगा सब को एलाऊ कर देना है ।
- इसके बाद आप अपना जिओ नंबर को इंटर करके जिओ सावन में लॉगिन करने ।
- इसके बाद सबसे ऊपर आपको Jio Tune का एक ऑप्शन मिलेगा उसके ऊपर आपको क्लिक कर लेना है ।
- इसके बाद Name Jio Tune का एक ऑप्शन मिलेगा उसके ऊपर आपको क्लिक करना है ।
- इसके बाद आपको सर्च बर पर सर्च करना है अपना नाम इसके बाद यहां पर अपना नाम का Caller Tune आ जाएगा।
- इसके बाद Caller Tune के बगल में सेट का ऑप्शन मिलेगा उसके ऊपर आपको क्लिक कर देना है ।
- इतना करते ही आपके Jio नंबर पर Caller Tune लगा जाएगा ।
- तो दोस्तों आप इस तरह से अपने नंबर पर नाम का Caller Tune लगा सकते हैं ।
SMS के द्वारा Caller Tune कैसे लगाएं ।
दोस्तों Jio Sim के अंदर और एक तरीका अपने नाम का Caller Tune सेट करने का वह भी SMS के द्वारा आप अपने नाम का कॉलर ट्यून सेट कर सकते हैं इसके लिए नीचे स्टेप बाय स्टेप जाने ।
- दोस्तों आप सबसे पहले SMS Box को ओपन करें ।
- और यहां पर आप 56789 इस नंबर पर मैसेज करें ।
- Album लिखकर अपना Name टाइप करके सेंड कर दें ।
- आपके सामने अपने नाम का कॉलर ट्यून आ जाएगा आपको जो भी कॉलर ट्यून पसंद आता है उसे आप सिलेक्ट करके सेंड कर दें ।
- इसके बाद दोबारा Confirm करने के लिए आपसे परमिशन मगेगा तो आपको Allow कर देना है ।
- इसके बाद आपके नाम का कॉलर ट्यून आपके सिम में सेट हो जाएगा ।
- तो दोस्तों आप इस तरह से Jio Sim के अंदर दो तरीके से अपने नाम का Caller Tune लगा सकते हैं ।
Airtel Sim में अपना नाम का Caller Tune कैसे लगाएं ।
दोस्तों अगर आप Airtel Sim यूज करते हैं तो आप सभी फ्री में अपने नाम का कॉलर ट्यून भी सेट कर सकते हैं एयरटेल भी ये फ्यूचर अपने ग्राहकों के लिए उपलब्ध किए हैं तो आइए जानते हैं कि एयरटेल सिम में अपने नाम का कॉलर ट्यून कैसे लगाएं नीचे स्टेप बाय स्टेप ।
- सबसे पहले आप अपने फोन में मैसेज बॉक्स को ओपन करें
- इसके बाद इस नंबर 543215 पर मैसेज करें NT <space> और इसके बाद अपना नाम लिखकर सेंड कर दें ।
- इसके बाद अपने नाम का बहुत सारा कॉलर ट्यून आ जाएगा आप उसे सुनकर जो भी आपको पसंद आए उसे आप सिलेक्ट करके सेंड कर दें ।
- इसके बाद फिर से Confirm करने के लिए आपसे परमिशन मांगेगा तो आपको उसे एलाऊ कर देना है ।
- इतना करते ही अपने नाम का कॉलर ट्यून आपके एयरटेल नंबर पर सेट हो जाएगा ।
- और दोस्तों जानकारी के लिए बता देता हूं आपका एयरटेल नंबर पर अगर अनलिमिटेड रिचार्ज है तो आप बिल्कुल फ्री में अपने नाम का कॉलर ट्यून सेट कर सकते हैं और अगर अनलिमिटेड रिचार्ज नहीं है तो इसके लिए आपको प्रति माह ₹19 का चार्ज लगेगा ।
BSNL Sim में अपने नाम का Caller Tune कैसे लगाएं ।
दोस्तों आप सभी लोगों को तो पता चल गया कि jio और Airtel सिम में अपने नाम का Caller Tune कैसे लगा सकते हैं तो अब हम आप लोगों को बताएंगे कि बBSNL सिम में अपने नाम का कॉलर ट्यून आप कैसे लगा सकते हैं तो चलिए नीचे स्टेप बाय स्टेप जानते हैं ।
- BSNL Sim में अपने नाम का कॉलर ट्यून लगाने के लिए आपको सबसे पहले किसी एक Google Browser को ओपन कर लेना है ।
- और यहां पर आपको सर्च बर पर सर्च करना है BSNL Tune अब आपको पहली नंबर पर एक वेबसाइट मिल जाएगी उस वेबसाइट के ऊपर पर क्लिक करें ।
- इसके बाद यहां पर आपको बहुत सारा ऑप्शन देखने को मिलेगा लेकिन आपको Name Tune का एक ऑप्शन मिलेगा उसे आपको सिलेक्ट कर लेना है ।
- इसके बाद आपको सर्च बार पर सर्च करे अपना नाम अब आपके नाम की कॉलर ट्यून यहां पर आ जाएगा जिसे आपको सुनकर सिलेक्ट कर लेना है ।
- इसके बाद set tune का ऑप्शन मिलेगा उसके ऊपर आपको क्लिक करना है ।
- क्लिक करते ही आपके मोबाइल पर एक ओटीपी जाएगा उस ओटीपी को आप वहां पर फिलफ़ करके सबमिट कर देना है ।
- इतना काम करते ही आपके BSNL नंबर पर कॉलर ट्यून सेट हो जाएगा ।
- तो दोस्तों आप सभी लोग इस तरह से Jio Airtel और BSNL Sim पर अपने नाम का Caller Tune लगा सकते हैं ।
इसे भी पढ़ें : Airtel Sim Chalu Karne Ka Tarika
FAQs ।
Caller Tune आपने नाम का कैसे खोजें ।
दोस्तों अपने नाम का कॉलर ट्यून आपको गूगल पर मिल जाएगा इसके लिए आप गुगल पर जाकर सर्च करे अपना नाम लिखकर Caller Tune लिखे किसके बाद किसी भी वेबसाइट पर क्लिक करें यहां पर आपको आपने नाम का Caller Tune मिल जाएगा ।
Jio Airtel BSNL Sim में आपने नाम का Caller Tune कैसे लगाएं ।
दोस्तों Jio Airtel BSNL Sim में आपने नाम का Caller Tune लगाने के लिए ऊपर बताएं गए स्टेप को फॉलो करके आप आपने नाम का Caller Tune Set कर सकते है ।
आप किया सीखें ।
दोस्तों आज हम लोग सीखें अपने नाम का Caller Tune Set करने के लिए Jio Airtel और BSNL Sim में तो दोस्तों मुझे उम्मीद है कि ये पोस्ट आप सभी लोगों को पसंद आया है तो इस पोस्ट को आप लोग ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ।
धन्यवाद ।
0 टिप्पणियाँ