Airtel Sim Chalu Karne Ka tarika ।

Airtel Sim Chalu Karne Ka tarika ।

Airtel Sim Chalu Karne Ka Tarika

नमस्कार दोस्तों आप सभी को स्वागत है फिर से एक नए पोस्ट में दोस्तों किया आप एक नया Airtel Sim लिए हैं और आप उस Sim को चालू करना चाहते हैं और आप कर नहीं पा रहे हैं तो दोस्तों आप सभी लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप लोग सही पोस्ट पर आ चुके हैं इस पोस्ट में आज हम आप सभी लोगों को बताएंगे कि Airtel सिम चालू करने का सही तरीका तो दोस्तों इसके लिए आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़े ।

दोस्तों Airtel अभी के समय पर भारत का नंबर 1 सिम है जिसमें भारत के कोने कोने पर Airtel Sim को लोग इस्तेमाल करते हैं लेकिन जब नया एयरटेल सिम को खरीदते हैं तब एयरटेल सिम को चालू ( Activate) करना पड़ता है तब जाकर आप सिम को इस्तेमाल कर सकते हैं ।

अगर आप Sim को चालु नहीं करते है तो आप उस Sim से कुछ भी इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं क्योंकि जब तक Sim Activate नही होता है तब तक उस Sim से Work नही करती है इसलिए नया Sim खरीदने के बाद Sim को Activate करना पढ़ता है Sim को चालु (Activate) करने के लिए इस पोस्ट को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़ें ।

  1. New Airtel Sim चालू कैसे करें ।
  2. Airtel 4g Sim चालू कैसे करें ।
  3. बंद Airtel Sim चालू कैसे करें ।
  4. Port के बाद Airtel Sim चालू कैसे करें । 
  5. FAQs ।
  6. आप किया सीखें ।

New Airtel Sim चालू कैसे करें ।

दोस्तों New Airtel सिम को चालू करना बहुत ही आसान है इसके लिए आपको अपने फोन में कुछ नियमों का पालन करना होता है और कुछ स्टेप को फॉलो करना होता है तो आइए नीचे स्टेप बाय स्टेप जानते हैं कि New Airtel Sim को आप कैसे चालू कर सकते हैं ।

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल को बंद करके सिम कार्ड को डाल दे ।
  • सिम कार्ड को डालने के बाद मोबाइल को चालू करें और नेटवर्क आने का प्रतीक्षा करें । 
  • नेटवर्क आने के बाद Call डायलर पर डायल करें 59059 डायल करके कॉल करें ।
  • इसके बाद भाषा चुनने के लिए कहा जाएगा तो आपको हिंदी या इंग्लिश भाषा को चुन लेना है ।
  • भाषा चुनने के बाद आपको OTP इंटर करने के लिए कहा जाएगा जो कि आपके अल्टरनेट नंबर पर ओटीपी भेजा गया है ।
  • क्योंकि आप जब भी नया सिम खरीदते हैं तब एक अल्टरनेट नंबर लेता है और उसी नंबर पर आपको OTP भेजा गया है ।
  • आप सही-सही ओटीपी दर्ज कीजिए ओटीपी दर्ज करने के बाद आपको इंटरनेट सेवा जारी करने के लिए पूछा जाएगा ।
  • जिसमें आपको बोला जाएगा की आप अपने नंबर पर इंटरनेट सेवा चालू करने के लिए 1 दवाएं तो आपको 1 नंबर को दबा देना है क्योंकि कोई भी कंपनी बिना आपकी अनुमति के इंटरनेट सेवा चालू नहीं करते हैं । 
  • इसके बाद कुछ ही देर बाद आपका Airtel सिम चालू ( Activate ) हो जाएगा और आप इसके बाद कॉल और इंटरनेट का लाभ उठा सकते हैं । 

Airtel 4g Sim चालू कैसे करें ।

दोस्तों यदि आप पुराना सिम को बदलकर नया 4G सिम लिए हैं तो उसे आपको एक्टिवेट करना होता है जो कि बहुत ही आसान है दोस्तों Airtel 2G 3G सिम कार्ड को बदल कर अगर आप 4G करते हैं तो आपको नंबर बदलने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि आप उसी नंबर पर 2G 3G से 4G सेवा चालू कर सकते हैं ।

लेकिन इसके लिए पुराना सिम कार्ड की जरूरत है जिसके मदद से आप नया सिम कार्ड को चालु (Activate) कर सकते हैं तो आइए नीचे स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें ।

  • दोस्तों सबसे पहले पुराना सिम कार्ड से मैसेज करना होगा नए सिम कार्ड का 20 अंक जो की सिम कार्ड के पीछे साइड रहते हैं ।
  • इसके लिए SMS Box को ओपन करे और SMS Box पर इंटर करे उस 20 अंक को और 121 पर SMS को Send कर दे ।
  • इसके बाद आपको Confirmation करने के लिए बोलेगा 1 दबाने के लिए तो आप 1 दबाकर सेंड कर दे । 
  • इतना करते ही आपको एक Confirmation कॉल प्राप्त होगी जिसे आपको ध्यान से सुन कर अंत में आपको Confirmation करने के लिए 1 दबाएं । 
  • बस इसके बाद आपका Airtel Sim कुछ ही देर के बाद Activate हो जाएगा तो आप इस तरह से पुराना Sim को 4g Sim में Activate कर सकते हैं ।

बंद Airtel Sim चालू कैसे करें ।

दोस्तों अगर आपका Airtel सिम कुछ भी कारण से बंद हो चुका है या आप कभी बंद करवाए हैं और आप उसे फिर से चालू करना चाहते हैं तो इसके लिए नीचे स्टेप बाय स्टेप इस्तेमाल करें ।

  • सबसे पहले आप दूसरे किसी भी Airtel नंबर से Airtel Customer Care को कॉल करें 198 या 121 पर ।
  • इसके बाद आपको भाषा चुनने को बोलेगा तो आपको भाषा चुन लेना है ।
  • इसके बाद आपको Customer Care से बात करने का ऑप्शन कहां जाएगा उसे आप सिलेक्ट करके Airtel Customer Care से संपर्क कर लेना ।
  • इसके बाद आप Customer को बंद सिम के बारे में बताएं ।
  • तो Customer Care इस सिम की पूरा डिटेल्स पूछेगा तो आपको पूरा डिटेल्स बता देना है जैसे कि नाम एड्रेस, लास्ट रिचार्ज सब कुछ पुरा डिटेल्स आपको बता देना है ।
  • इसके अलावा और भी कुछ जानकारी पूछेगा उसे आपको सही-सही बता देना है ।
  • सही सही जानकारी बताने के बाद कुछ ही देर बाद आपका एयरटेल सिम को Reactivate कर देगा ।
  • और आपका बंद सिम चालू हो जाएगा तो दोस्तों अगर आपको इस तरह से नहीं करना है तो आप किसी भी एयरटेल स्टोर पर जाकर आप सिम को चालू करवा सकते हैं ।

Prot करने के बाद Airtel Sim को चालु कैसे करें ।

दोस्तों अगर आप किसी दूसरे कंपनी का सिम इस्तेमाल करते हैं और उसके बाद आप उसे एयरटेल सिम के लिए port करते हैं तो सिम को चालू होने में 3 से 4 दिन का समय लगता है तब तक आप जिस भी सिम का इस्तेमाल करते हैं वो चालू रहता है ।

जैसे ही आपका पुराना सिम बंद हो जाएगा आपका Port एयरटेल सिम चालू हो जाता है इसके बाद आपको एयरटेल सिम को एक्टिवेट करना होता है तो एक्टिवेट करने के लिए नीचे स्टेप बाय स्टेप इस्तेमाल करें ।

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में एयरटेल सिम को डाल लेना है ।
  • इसके बाद आपको एक Pin डालना होगा 1234 डालकर Ok कर दे पिन नंबर डेफिनेटली रूप से 1234 रहते हैं । 
  • इसके बाद कुछ ही समय पर आपका सिम एक्टिवेट हो जाएगा और आप इसके बाद एयरटेल सिम को यूज कर सकते हैं ।
  • तो दोस्तों आप इस तरह से Port किया हुआ सिम को Activate करके इस्तेमाल कर सकते हैं ।

इसे भी पढ़ें : Permanently Delete Photo Ko Wapas Kaise Laye

FAQs ।

Airtel Sim चालू कैसे करें ।

  1. दोस्तों आप जब भी नया Sim या 2G, 3G से 4G Sim या बंद Sim या Port किया हुआ Sim को चालु (Activate) करना चाहते हैं तो इसके लिए इन स्टेप को फॉलो करें ।
  2. नया Sim को चालु करने के लिए 59059 डायल करें और अल्टरनेट नंबर पर एक OTP आएगा उस OTP को इंटर करते ही नया Sim चालू हो जाएगा ।
  3. 2G से 4G Sim चालू करने के लिए 2G Sim से 121 पर SMS करें 4G Sim का 20 अंक इंटर करके आपका Sim चालू हो जाएगा ।
  4. बंद Sim चालू करने के लिए 198 या 121 से Customer Care से बात करके बंद Sim को चालु कर सकते है ।
  5. Port Sim चालू करने के लिए 1234 डायल करके Sim को Activate कर सकते हैं ।

आप किया सीखें ।

दोस्तों आज हम लोग सीखें Airtel सिम चालू कैसे करें , Airtel 4g सिम चालू कैसे करें, Airtel बंद सिम चालू कैसे करें, Airtel Port सिम चालू कैसे करें तो दोस्तों मुझे उम्मीद है कि ये पोस्ट आप सभी लोगों को पसंद आया है तो इस पोस्ट को आप लोग ज्यादा से ज्यादा शेयर करें । 

धन्यवाद ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ